जिन लोगो की मीन राशि, कुंभ राशि, वृश्चिक राशि और कर्क राशि है उनपर शनि देव की साढ़ेसाती और शनि की ढैया अभी 17 जनवरी से शुरू हुई है
ओर मकर राशि वाले जिन पर से शनिदेव हट चुके है वह भी शनि देव की खुश होकर पूजा करे
शनि देव की ढैया और साढ़ेसाती की शुरुवात का आज पहला शनिवार है इसलिए शनिदेव को प्रसन्न अवश्य करे
शनि देव की कृपा पाने के लिए
1- आटा शक्कर काले तिल मिलाकर चिटियो को खिलाए
2- स्याही (ink pot) बहते हुवे पानी में बहाएं
3- अपने वजन के हिसाब से आटा दान करे
4- शनि देव के मंदिर जाके उनके ऊपर सरसो का तेल चढ़ावे और सरसो के तेल का दिया लगाए
5- हनुमान जी के मंदिर जाकर सरसो के तेल का दिया लगाए और 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करे
6- (यह सबसे तीव्र असर करने उपाय है )- शिव जी के मंदिर जाकर सरसो के तेल में काले तिल मिक्स करके शिव जी के ऊपर चढ़ाए और थोड़ी देर वही बैठकर ॐ नमः शिवाय का जाप।करे
7- तंबाकू पाऊच बीड़ी सिगरेट जो भी लोग पीते हो उन्हे यह दान करे
8- 7 रसगुल्ले को डब्बे में रखकर डब्बे को अपने मस्तक से लगाए और शनि देव से कष्ट पीड़ा को हटाए ऐसी प्रार्थना करे और वह डब्बे के ऊपर कुछ पैसे रखकर
गरीब असहाय लोगों को दे देवे
9- मजदूर लोगो को बिस्किट खिलाए
10- शनि चालीसा का पाठ करे, शनि मंत्र का जाप जितना हो सके उतना करे – ॐ शं शनिश्चराय नमः
पंडित आशुतोष जोशी
8962917829
https://anandshree.in